Jul 8, 2024, 09:55 AM IST

NASA की इन 8 तस्वीरों में दिखी हमारे Solar System के ग्रहों की खूबसूरती

Jaya Pandey

बुध हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है जो सूर्य से सबसे ज्यादा नजदीक है. यह हमारे चंद्रमा से थोड़ा सा ही बड़ा है.

शुक्र हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है. यह हमारे सौरमंडल का छठा सबसे बड़ा ग्रह है. इसे पृथ्वी का जुड़वां ग्रह भी कहा जाता है.

पृथ्वी से तो हम सभी अच्छी तरह से परिचित हैं. यह वही ग्रह है जिसपर हम रह रहे हैं. जीवन के लिए सारी जरूरी चीजें इसी ग्रह पर मौजूद हैं.

मंगल ग्रह सूर्य से चौथा ग्रह है और आकार के मामले में सातवां सबसे बड़ा ग्रह है. यह हमारे सौर मंडल का सबसे ज्यादा रिसर्च किया गया ग्रह है.

बृहस्पति सूर्य से दूरी के मामले में पांचवां ग्रह है और आकार में यह हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. यह पूरी तरह से गैस से बना हुआ है.

शनि सूर्य से छठा ग्रह है और हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. छल्लों से घिरा होने की वजह से यह बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.

यूरेनस सूर्य से सातवां ग्रह है और हमारे सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है. यह साइड से घूमता हुआ दिखाई देता है.

नेपच्यून सूर्य से आठवां और सबसे दूर ग्रह है. आकार में यह चौथा सबसे बड़ा ग्रह है और पृथ्वी से 4 गुना ज्यादा बड़ा है.