Apr 21, 2025, 04:50 PM IST

आसमान में दिखाई देने वाले सप्तर्षि तारामंडल के 7 तारों के नाम क्या हैं?

Jaya Pandey

आसमान में उत्तर दिशा की ओर देखने पर हमें 7 चमकीले तारों की एक पतंगनुमा संरचना देखने को मिलती है जिसे भारत में आम बोलचाल की भाषा में लोग सप्तर्षि तारामंडल कहते हैं.

हमारे पूर्वजों ने भारत के सात प्राचीन ऋषियों के नाम पर इस तारामंडल का नाम सप्तर्षि तारामंडल रखा था. 

भारतीय ऋषियों के नाम पर इनका नाम क्रतु, पुलह, पुलस्त्य, अत्रि, अंगिरस, वशिष्ठ और मारिची के नाम पर रखा गया था.

इसे उरसा मेजर या ग्रेट बीयर के नाम से भी जाना जाता है. यह उरसा माइनर के पास दिखाई देता है.

उरसा मेजर आकाश में तीसरा सबसे बड़ा तारामंडल है. इसके सबसे चमकीले तारे बिग डिपर(सप्तर्षि) तारामंडल बनाते हैं जो आकाश में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले आकारों में से एक है. 

बिग डिपर बनाने वाले सात तारे डुभे (अल्फा उर्से मेजोरिस), मेराक (बीटा यूएमए), फेकडा (गामा यूएमए), मेग्रेज (डेल्टा यूएमए), एलिओथ (एप्सिलॉन यूएमए), मिजार (ज़ीटा यूएमए) और अलकाइड (एटा यूएमए) हैं.

एलीओथ उरसा मेजर का सबसे चमकीला तारा है और रात के आकाश में 31वां सबसे चमकीला तारा है, वहीं डुभे उरसा मेजर का दूसरा सबसे चमकीला तारा है.