Mar 8, 2025, 08:01 AM IST
अपने पार्टनर को रिझाने के लिए क्या करता है मोर?
Jaya Pandey
मोर दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक माना जाता है. लेकिन मोरनी को रिझाने के लिए उसे काफी पापड़ बेलना पड़ता है.
साइंटिस्ट के मुताबिक मोरनी को आकर्षित करने के लिए मोर कई तरह की खास आवाजें निकालता है. मोरों की आवाज पर मोरनी खींची चली आती है.
कनाडा के रिसर्चर्स के मुताबिक मोरों का पंखों को हिलाना भी कामुकता का हिस्सा है. फैले हुए घने पंख वाले मोर मोरनी को बहुत भाते हैं.
जनवरी से सितंबर तक का समय मोर का प्रेम का मौसम कहलाता है. इस दौरान मोर अपने पंखों को फैलाकर इंद्रधनुषी रंग प्रदर्शित करते हैं.
मोरनी को रिझाने के लिए मोर एक खास नृत्य भी करता है. इस दौरान वह अपने पंखों को फैलाता और उन्हें हिलाता है.
मोर अपने पंखों को साफ और चमकदार बनाने के लिए उन्हें नियमित रूप से साफ करता है.
कई स्टडी से पता चलता है कि मोरनी अधिक प्रभावशाली नृत्य प्रदर्शन, लंबे और स्वस्थ पंखों और अधिक आंखों वाले धब्बों के पंखों वाले मोरों को पसंद करती हैं.
Next:
किस रंग का होता है मोर का खून ?
Click To More..