May 5, 2025, 10:46 PM IST
क्यों वफादार नहीं होता है तोता?
Rahish Khan
इंसान की तरह कौन बोल सकता है? इस सवाल के जवाब में सबसे पहला नाम तोता (Parrot) का आता है.
तोता को मिट्ठू भी कहा जाता है. यह पहला पक्षा है, जो इंसान की बोली की नकल कर सकता है.
लेकिन आज हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आखिर तोता इंसानों की आवाज कैसे निकाल लेता है?
तोते के होंठ भी नहीं होते, फिर भी वह साफ-साफ आवाज निकाल लेता है. वह इंसान की कौन सी आवाज को सबसे पहले कैच करता है?
तोते के दिमाग में एक ऐसा सेंटर होता है, जो वोकल लर्निंग को कंट्रोल करता है. इसे 'कोर' कहा जाता है.
इस वोकल लर्निंग को शेल भी कहते हैं. जो याद करने में काफी हेल्पफुल होती है. तोता इंसान की रोज बोलनी वाली बातों पर ज्यादा फोकस करता हैं.
आसान भाषा में समझें तो अगर आप तोते के सामने आप किसी नाम को बार-बार दोहराते हैं, तो वह उस नाम को कैच कर लेता है.
सबसे खास बात यह है कि तोता वफादार नहीं होता है. अगर यह पिंजरे से निकल गया तो फुर्र हो जाएगा. फिर वापस कभी लौटकर नहीं आता है.
Next:
समझदार महिलाओं में पाई जाती हैं ये 5 आदतें
Click To More..