Mar 31, 2025, 12:11 PM IST

खून पीने के अलावा और क्या खाते पीते हैं मच्छर?

Jaya Pandey

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है, मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है. मच्छरों के काटने से डेंगू- चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

वैसे तो आपने अक्सर मच्छरों को खून पीते ही देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी असली डाइट क्या है?

मच्छर सिर्फ खून पीकर ही जिंदा नहीं रह सकता क्योंकि खून तो सिर्फ मादा मच्छर ही पीती है क्योंकि इन्हें अंडा देने के लिए खून की जरूरत होती है.

खून में मौजूद प्रोटीन से ही मादा मच्छर अपने अंडों को विकसित कर सकती है. नर मच्छर कभी भी खून नहीं पीते.

अब सवाल यह आता है कि अगर खून मच्छरों की असली डाइट नहीं है तो मच्छर आखिर जिंदा रहने के लिए क्या खाते-पीते हैं.

मच्छर जिंदा रहने के लिए फूलों और फलों का रस चूसते हैं. इसे ही वह अपने शरीर की ऊर्जा के लिए इस्तेमाल करते हैं.

यह जीव भी तितलियों और मच्छरों की तरह फूलों और फलों के रस से अपना पेट भरता है.