Mar 23, 2025, 04:45 PM IST

NASA सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी देता है?

Jaya Pandey

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट आई हैं और फिर से उनपर चर्चा शुरू हो गई है.

सुनीता विलियम्स स्पेस रिसर्च की दुनिया में बहुत ही सम्मानित नाम हैं जिनके नाम पर कई अंतरिक्ष मिशन हैं. इसमें सबसे अहम उनका इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर काम करना है.

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या गुजरात के मेहसाणा में जन्मे एक भारतीय न्यूरोएनाटॉमिस्ट थे और उनकी मां उर्सुलाइनबोनी पंड्या स्लोवेनाई-अमेरिकी थीं.

अगर सुनीता विलियम्स की सैलरी की बात करें तो नासा की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष यात्रियों का वार्षिक वेतन लगभग 152,258.00 अमेरिकी डॉलर है जो लगभग 12,638,434 भारतीय रुपये प्रति वर्ष है.

सुनीता विलियम्स ने 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी में फिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस और 1995 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है.

विलियम्स वर्तमान में बोइंग स्टारलाइनर के क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन के लिए पायलट की भूमिका निभा रही हैं. यह मिशन ISS पर उनकी तीसरी यात्रा  जो स्पेस रिस्च में उनके निरंतर योगदान को दर्शाता है.

सुनीता विलियम्स ने टेक्सास के संघीय मार्शल माइकल जे. विलियम्स से शादी की है. वे ह्यूस्टन, टेक्सास में रहते हैं और शांत निजी जीवन जीना पसंद करते हैं.