Mar 26, 2025, 10:49 AM IST

सुनीता विलियम्स की उम्र कितनी है?

Jaya Pandey

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स  दुनिया की सबसे कुशल एस्ट्रोनॉट्स में से एक हैं. उन्होंने कई स्पेस मिशन को पूरा किया है.

हाल ही में वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 महीने बिताकर वापस लौट आई हैं. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके समर्पण, बहादुरी और उपलब्धियों की तारीफ हो रही है.

सुनीता विलियम्स की मां का नाम उर्सुलाइन बोनी पंड्या है जो स्लोवेनियाई मूल की थीं. सुनीता के दो बड़े भाई बदन भी हैं जिसका नाम जे थॉमस और दीना आनंद है.

सुनीता विलियम्स की उम्र की बात करें तो फिलहाल वह 59 साल की हैं. उन्होंने साल 1998 में जॉनसन स्पेस सेंटर में एस्ट्रोनॉट के रूप में अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी.

सुनीता विलियम्स नासा के जरिए अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला एस्ट्रोनॉट हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में कुल 62 घंटे और 6 मिनट में नौ बार स्पेसवॉक किया है.