May 27, 2025, 11:52 AM IST

कॉकरोच का खून किस रंग का होता है?

Jaya Pandey

कॉकरोच गहरे लाल-भूरे रंग के कीड़े होते हैं जो अक्सर नम और गंदे जगहों पर पाए जाते हैं. ये अक्सर हमारे घरों में पाए जाते हैं.

ये ब्लाटोडिया रैंक के  इंसेक्टा कैटिगरी के ऑर्थोपॉड हैं. इसमें दीमक भी आते हैं.

कॉकरोच की लगभग 4600 प्रजातियां हैं जिनमें से 30 मानव आवास के आसपास पाए जाते हैं.

कॉकरोच का सर्कुलेटरी सिस्टम ओपन होता है और इसका खून सफेद या ट्रांसपैरेंट होता है.

कॉकरोच का खून सफेद होने के पीछे की वजह उसके खून में हीमोग्लोबीन का नहीं पाया जाना है.

कॉकरोच के खून को हीमोलिम्फ के रूप में पहचाना जाता है.

कॉकरोच के बारे में दिलचस्प बात यह है कि अगर यह दब जाए तो भले ही वह नष्ट हो जाता है लेकिन उसके खून में मौजूद पदार्थ दूसरे कॉकरोचों को छिपे रहने की चेतावनी दे देते हैं.