Nov 25, 2024, 02:16 PM IST

पृथ्वी और चंद्रमा के बीच कितनी है दूरी?

Jaya Pandey

भले ही हमें चंद्रमा धरती से काफी पास लगता है क्योंकि इसे हम बिना दूरबीन के भी अच्छी तरह से देख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.

चंद्रमा धरती से औसतन 238,855 मील (384,400 किमी) दूर है. इसका मतलब है कि धरती और चंद्रमा के बीच लगभग 30 धरती के आकार के ही ग्रह समा सकते हैं.

नासा के मुताबिक चंद्रमा धीरे-धीरे पृथ्वी से दूर होता जा रहा है और हर साल लगभग एक इंच यह उपग्रह धरती से दूर होता जा रहा है.

चंद्रमा की चौड़ाई पृथ्वी के आकार का लगभग एक चौथाई है. दूसरे शब्दों में कहें तो पृथ्वी चंद्रमा से लगभग चार गुना चौड़ी है.

चंद्रमा की सतह ठोस और चट्टानी है जिस पर क्षुद्रग्रहों, उल्कापिंडों और धूमकेतुओं के कारण गड्ढे हो गए हैं.

चंद्रमा पर एक बहुत ही पतला और कमजोर वायुमंडल है जिसे एक्सोस्फीयर कहा जाता है. यह सांस लेने योग्य नहीं है.

शनि के समान का कोई वलय चंद्रमा के पास नहीं है और न ही इसके पास अपना कोई उपग्रह है.