Mar 11, 2025, 02:09 PM IST

कितने साल तक जिंदा रहता है हाथी?

Jaya Pandey

हाथी को सामाजिक और मित्रवत जानवर के रूप में माना जाता है. जंगल में अक्सर वह समूह में रहते हैं. 

अफ़्रीकी हाथी धरती पर सबसे बड़े जमीनी स्तनधारी हैं जो अपनी बुद्धि और याददाश्त के लिए मशहूर हैं. 

क्या आप जानते हैं कि आखिर हाथी कितने साल तक जीवित रहते हैं? आगे की स्लाइड्स में जानें

एक अफ़्रीकी हाथी की औसत जीवन प्रत्याशा लगभग 70 वर्ष है जबकि एशियाई हाथी की जीवन प्रत्याशा लगभग 60 वर्ष है.

हाथियों की उम्र कई कारकों जैसे उनकी प्रजाति, स्वास्थ्य, देखभाल और आवास पर निर्भर करती है.

ऐसा माना जाता है कि हाथियों की विशाल और मजबूत शारीरिक संरचना इनके जीवनकाल को बढ़ाने में मददगार होती है.

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की मादा हाथी वत्सला है जिसका जन्म 1917 के आसपास माना जाता है.