Jan 9, 2025, 09:29 PM IST

मंगल ग्रह पर किस तरह की है मिट्टी और पत्थर, AI तस्वीरों में देखें

Rahish Khan

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) मंगल ग्रह से नमूनों को लाने की तैयारी कर रही है.

नासा का परसिवरेंस रोवर इन सैंपल को एकत्रित कर रहा है. लेकिन उसका खर्च बहुत आ रहा है.

पर्सिवरेंस रोवर द्वारा सैंपल कलेक्ट करने में नासा का अब तक 11 अरब डॉलर खर्च हो चुका है.

परसिवरेंस रोवर ने सिगार के आकार के टाइटेनियम ट्यूबों में नमूने इकट्ठा किए हैं.

नासा इन सैंपल के 30 ट्यूब को कम खर्च में धरती पर लाना चाहता है. इनमें 6-7 अरब डॉलर का खर्च आ सकता है.

लेकिन क्या आपको यह पता कि मंगल गृह पर धरती कैसी दिखती है? क्या धरती की तरह वहां भी पत्थर हैं?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें बनाई हैं. ग्रह पर एक अंतरिक्ष यात्री चहल कदमी कर रहा है.

मंगल ग्रह पर पृथ्वी की तरह मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर नजर आ रहे हैं.