कब बना पानी, बिग बैंग के बाद इसे बनने में कितने साल लगे?
Aditya Prakash
यूनिवर्स रहस्यों से भरा हुआ है. विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के पास ब्रह्मांड से जुड़े कई प्रश्न होते हैं.
लोगों की जहन में अक्सर एक प्रश्न आता है कि ब्रह्मांड में जल का निर्माण कब हुआ था.
ये बिग बैंग होने और ब्रह्मांड के वजूद में आने के कितने साल बाद बना होगा.
इसको लेकर एक नई रिसर्च में वैज्ञानिकों की ओर से नए खुलासे हुए हैं.
इस रिसर्च में कहा गया है कि बिग बैंग के 10-20 करोड़ साल बाद पानी का निर्माण हुआ होगा.
रिसर्च में सुपरनोवा मॉडल के इस्तेमाल से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण बनने की बात कही गई है, साथ ही इसी प्रक्रिया से पानी के निर्माण होना बताया गया है.
पानी के निर्माण से जुड़ी जानकारी वाली इस रिसर्च को नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित किया गया है.