दुनिया में कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिनका खून नीले रंग का होता है. ऐसा उनके खून में कॉपर की मौजूदगी की वजह से होता है.
नीला खून इन जानवरों में ठंडे वातावरण में ऑक्सीजन के परिवहन में मदद करता है. आगे हम आपको नीले खून वाले जानवरों के बारे में बताएंगे.
हॉर्स शू क्रैब, ऑक्टोपस और मकड़ियों जैसे जीवों का खून नीला होता है. ऐसा हीमोसायनिन की वजह से होता है.
इन जानवरों के खून में हीमोसायनिन पाया जाता है जिसमें कॉपर के मॉलिक्यूल मौजूद होते हैं जिनका इस्तेमाल ऑक्सीजन को लाने और ले जाने में किया जाता है.
इंसानी खून में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जिसमें आयरन होता है. आयरन की वजह से ही यह लाल रंग का दिखाई देता है.
वहीं नीला खून गहरे समुद्र या नम जगहों जैसे कम ऑक्सीजन वाले वातावरण में जानवरों के अंदर ऑक्सीजन को आसानी से लाने और ले जाने में मदद कर जीवित रहने में मदद करता है.
हॉर्सशू क्रैब के खून का इस्तेमाल मेडिकल टेस्ट के लिए किया जाता है क्योंकि ये बैक्टीरिया की मौजूदगी में जम जाता है. इससे इंजेक्शन और मेडिकल डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.