Dec 18, 2024, 06:03 PM IST

सिर्फ इंसान ही नहीं, इन 7 जानवरों के भी होते हैं फिंगरप्रिंट्स

Jaya Pandey

कोआला ऑस्ट्रेलिया का मूल जानवर है जिनके फिंगरप्रिंट लगभग इंसानों जैसे ही होते हैं. उनके फिंगरप्रिंट उन्हें पेड़ की शाखाओं को पकड़ने में मदद करते हैं.

कोआला की उंगलियों की छोटी-छोटी लकीरें इंसानों से इतनी मिलती-जुलती है कि कई बार एक्सपर्ट भी उन्हें इंसानों के फिंगरप्रिंट समझ लेते हैं.

कोआला की पेड़ों के टहनियों को पकड़ने की यह क्षमता उनके जिंदा रहने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे नीलगिरी की पहाड़ियों पर रहते हैं.

इंसानों की तरह हर कोआला के उंगलियों के निशान अलग-अलग होते हैं. इसका मतलब है कि दो कोआला की उंगलियों पर एक जैसा पैटर्न नहीं होता.

उनकी उंगलियों के निशान उन्हें पेड़ की छाल जैसे चिकनी सतहों को महसूस करने और पकड़ने में मदद करते हैं और पेड़ों पर चढ़ना और उनपर रहना आसान हो जाता है.

कोआला की लंबाई 24 से 33 इंच तक होती है और इनका वजन लगभग 14 किलो तक होता है. यह रात्रिचर जानवर होता है.

कोआला अपने सोने के लिए मशहूर हैं. ये दिनभर 24 घंटे में से 20 से 22 घंटे तक सोते ही रहते हैं. इन्हें यूकेलिप्टस के पत्ते खाना बेहद पसंद होता है.