क्या आप उस ब्लड ग्रुप के बारे में जानते हैं जिसे यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है यानी इमरजेंसी की स्थिति में इनके खून को किसी को भी दिया जा सकता है.
ओ निगेटिव एक खास ब्लड ग्रुप है जिसे यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है. इस खून को जरूरत पड़ने पर किसी भी शख्स को चढ़ाया जा सकता है.
ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप में A, B या Rh प्रोटीन नहीं होता इसलिए यह किसी भी ब्लड ग्रुप वाले शख्स को दिया जा सकता है.
A, B या Rh प्रोटीन ही ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान मेल नहीं खाते और दिक्कत पैदा करते हैं. वहीं ओ निगेटिव ऐसा कुछ होता ही नहीं.
दुनिया में बहुत कम लोगों का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव होता है. इसकी वजह से इसे ब्लड बैंकों में रखना बहुत जरूरी हो जाता है.
ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप का इस्तेमाल दुर्घटनाओं और आपात स्थिति में किया जाता है, जब डॉक्टर को मरीज का ब्लड ग्रुप नहीं पता होता.
ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग तो दूसरों को अपना खून दे सकते हैं लेकिन उन्हें खुद ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप ही चढ़ाया जा सकता है इसलिए जरूरत पड़ने पर उनके लिए मैच ढूंढना मुश्किल हो जाता है.
अस्पतालों में हमेशा ओ निगेटिव डोनर की जरूरत होती है. उनका खून किसी भी ब्लड ग्रुप के जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकता है.