May 6, 2025, 12:33 AM IST
किस देश के पास है दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बम
Rahish Khan
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. दोनों देशों के पास परमाणु बम मौजूद है.
जिसके बाद दोनों देशों के बीच परमाणु हमले की ताकत को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि किस देश के पास सबसे बड़ा परमाणु बम है.
लोगों के जहन में सबसे पहला नाम अमेरिका का आएगा. क्योंकि परमाणु हथियारों में वह दुनिया का सबसे ताकतवर देश है.
लेकिन सबसे बड़ा परमाणु बम अमेरिका के पास नहीं है, बल्कि रूस के पास है. रूस के पास Tsar Bomba नाम का एटम बम है.
यह एटम 50 मेगाटन का है. इसे जार बॉम्बा के नाम से भी जाना जाता है. रूस ने 30 अक्टूबर 1961 में इसका परीक्षण किया था.
सार बोंबा एटम बम को दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु विस्फोटक माना जाता है. यह लगभग पूरे देश को दुनिया के नक्शे से मिटा सकता है.
रूस के पास 5,580 परमाणु हथियार हैं. इनमें से करीब 1200 हथियारों को सर्विस से हटा दिया गया है.
Next:
समझदार महिलाओं में पाई जाती हैं ये 5 आदतें
Click To More..