Jan 2, 2025, 10:35 PM IST
इस पक्षी को क्यों कहा जाता है 'जोकर'
Rahish Khan
दुनिया में 11,000 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां धरती पर रहती हैं.
इनमें से 1350 से ज्यादा पक्षियों का निवास भारत में है. जिनमें से कुछ लुप्त होने की कगार पर हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे, जो दुनिया में सबसे ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है.
यह बाज, कबूतर, काला कौआ और बंदर-चिंपैंजी जैसे जानवर से भी चतुर माना जाता है.
इस पक्षी का नाम कीआ तोता (Kea Parrot) है. यह दुनिया का एकमात्र अल्पाइन तोता (Alpine Parrot) है.
कीआ तोता न्यूजीलैंड के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. यह तोता पौधे और जानवर दोनों खाता है.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतना बुद्धिमान होने के बावजूद यह तोता 'पहाड़ों का जोकर' कहलाता है.
दरअसल, यह अपने चंचल व्यवहार के लिए 'पहाड़ों का जोकर' कहलाता है. इसे 'आल्प्स का जोकर' भी कहते हैं.
Next:
क्या Physics Wallah अलख पांडेय ने आईआईटी क्रैक किया है?
Click To More..