Feb 6, 2025, 09:38 PM IST
दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट सांप कौन सा है?
Rahish Khan
सांपों की भी एक रहस्यमय दुनिया है. जिसमें जहरीले, बिना जहरीले, उड़ने वाले और चमकीले जैसे सांप मौजूद हैं.
इनमें कुछ सांप सुस्त और मनबुद्धि टाइप के भी होते हैं. वहीं, एक सांप ऐसा है, जो सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट माना जाता है.
ये सांप इतना दिमागदार होता है कि एक बार किसी को देख ले फिर उसको फिर उसको मरते दम तक नहीं भूलता.
इस बुद्धिमान सांप का नाम है किंग कोबरा (King Cobra). किंग कोबरा सबसे तेज दिमाग का सांप माना जाता है.
किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इनमें अन्य सांपों के मुकाबले कुछ अनोखी कला होती है.
किंग कोबरा अपने शिकार को भीड़ में पहचान सकता है. जंगल में सीमाओं की भी पहचान रखता है.
मादा किंग कोबरा जब अंडे देने के लिए घोंसला बनाती है तो पत्तियों, टहनियों और अन्य चीजों को इकट्ठा करती है.
इसके इंटेलिजेंट होने का यह सबसे बड़ा सबूत है कि किंग कोबरा अपने लिए घोंसला बनाती है.
इनकी उम्र भी लंबी होती है. 18 फीट तक किंग कोबरा लगभग 20 साल तक जिंदा रहते हैं.
Next:
मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाती हैं सुबह की ये 5 आदतें
Click To More..