Dec 30, 2024, 11:02 AM IST

किस देश ने लॉन्च किया था पहला आर्टिफिशियल सैटेलाइट?

Jaya Pandey

सोवियत संघ ने सबसे पहले आर्टिफिशियल सैटेलाइट स्पुतनिक 1 को लॉन्च किया. इसके सफल प्रक्षेपण ने अंतरिक्ष अन्वेषण की शुरुआत की.

 सोवियत संघ ने 4 अक्तूबर 1957 को पहला आर्टिफिशियल सैटेलाइट स्पुतनिक 1 लॉन्च किया था. इस घटना ने अंतरिक्ष अन्वेषण युग की शुरुआत की.

स्पुतनिक 1 एक धातु का गोला था जिसकी चौड़ाई 23 इंच थी और इसका वजन 184 पाउंड था जो अंतरिक्ष से रेडियो सिग्नल भेज सकता था. इसके सरल डिजाइन का अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर अहम प्रभाव पड़ा.

स्पुतनिक 1 ने अमेरिका और सोवियत संघ के बीच अंतरिक्ष दौड़ की शुरुआत की. इस प्रतिस्पर्धा ने अंतरिक्ष की खोजों और प्रौद्योगिकी की तेजी में प्रगति को बढ़ावा दिया.

इसकी लॉन्चिंग से प्रौद्योगिकी में प्रगति हुई जिससे देशों के अंतरिक्ष और संचार के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आया. स्पुतनिक की सफलता ने अंतरिक्ष अन्वेषण को वैश्विक प्राथमिकता बना दिया.

स्पुतनिक 1 पृथ्वी के वायुमंडल में वापस आने के से पहले 21 दिनों तक कक्षा में रहा और फिर जलकर खत्म हो गया. अपने छोटे से मिशन के बावजूद इसने स्पेस रिसर्च के इतिहास में एक स्थायी विरासत छोड़ी.

स्पुतनिक 1 की लॉन्चिंग के बाद स्पेस रिसर्च में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अमेरिका में नासा का गठन हुआ. नासा के गठन ने अंतरिक्ष मिशनों में एक नए युग की शुरुआत हुई.