Jan 2, 2025, 10:57 AM IST
भारत से सबसे पहले अंतरिक्ष में कौन गया था?
Jaya Pandey
भारत ने स्पेस रिसर्च में उल्लेखनीय योगदान दिया है और इसकी सबसे प्रतिष्ठित उपलब्धियों में से एक अंतरिक्ष में पहला भारतीय भेजना था.
इस ऐतिहासिक घटना ने न केवल दुनिया को भारत की क्षमता के बारे में बताया बल्कि लाखों लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित भी किया.
राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने 03 अप्रैल 1984 को सोवियत अंतरिक्ष यान सोयूज टी-11 से उड़ान भरी थी.
राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. राकेश शर्मा इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत थे और आखिर में ट्रेनिंग पायलट बन गए थे.
सोयूज टी-11 अंतरिक्ष यान ने सैल्यूट-7 में तीन सदस्यीय सोवियत-भारतीय अंतर्राष्ट्रीय चालक दल के साथ अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे.
इस दौरान राकेश शर्मा ने ज्यादातर रिमोट सेंसिंग और बायो-मेडिसिन में काम किया. वह अंतरिक्ष में जाने वाले 128वें व्यक्ति थे.
धरती पर वापस लौटने के बाद जब तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने 'सारे जहां से अच्छा' बताया.
Next:
डेड गैलेक्सी से रहस्यमयी बिंदुओं तक, जानें NASA के 10 अद्भुत खोज
Click To More..