Dec 4, 2024, 10:36 AM IST

सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा में सबसे पहले कौन मरेगा

Aditya Prakash

वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा में से सूर्य की मौत सबसे पहले होगी.

वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य की जिंदगी करीब 10 अरब साल की है. 

इस तरह से देखा जाए तो सूर्य अपनी आधी उम्र गुज़ार चुका है और आज से 5 अरब साल बाद उसका खात्मा हो जाएगा.

सूर्य की मौत के समय वह लाल विशालकाय तारे में बदल जाएगा. 

सूरज इतना फैल जाएगा कि बुध और शुक्र भी इसके भीतर समाहित हो जाएंगे.

वहीं, पृथ्वी की मौत लगभग 5 से 7 अरब सालों के बाद होगी.

वहीं चंद्रमा की मौत करीब 7.6 अरब सालों बाद होगी.