Feb 26, 2025, 09:41 AM IST
खुद ही अपनी खाल क्यों निकाल देता है किंग कोबरा?
Jaya Pandey
अक्सर आपने किंग कोबरा को अपनी खाल उतारते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वे ऐसा करते क्यों हैं?
लगभग धरती के हर जीव की त्वचा उतरती है लेकिन सरीसृपों में त्वचा का निकलना अलग होता है क्योंकि यह एक सतत प्रक्रिया नहीं है.
किंग कोबरा या सांप इस मामले में अनोखे होते हैं क्योंकि उनकी स्किन एक ही टुकड़े में उतरती है.
किंग कोबरा की स्किन निकलने की प्रक्रिया को वैज्ञानिक इक्डीसिस कहते हैं. इसके अलावा इसे स्लॉइंग और मोल्टिंग जैसे नामों से भी जाना जाता है.
सांप अपनी त्वचा को उतार देते हैं जिससे उनके शरीर की बढ़ोतरी हो सके और परजीवी(जैसे बैक्टीरिया और वायरस) जो उनकी पुरानी त्वचा से चिपके हों, वह हट जाएं.
सांप अक्सर अपनी त्वचा बदलते हैं. औसत सांप साल में दो से चार बार अपनी त्वचा बदलता है. हालांकि यह औसत उम्र और प्रजाति के अनुसार अलग-अलग होता है.
सांप अपनी त्वचा उतारने के लिए अक्सर अपनी नाक से शुरुआत करते हैं और किसी खुरदुरी जगह पर उसे रगड़ते हैं. इसमें कुछ दिन से लेकर कई हफ्ते निकल जाते हैं.
कई सांप अपनी निकली हुई स्किन को खा भी जाते हैं. हालांकि स्किन निकलने के बाद उनका शरीर मुलायम हो जाता है जिससे सांप कुछ दिनों तक कमजोर हो जाते हैं.
Next:
King Cobra से भी खतरनाक चूहा, हाथी का भी कर देता है काम तमाम
Click To More..