May 3, 2025, 12:13 PM IST

सिर्फ किंग कोबरा ही क्यों निकालता है फन? बाकी सांप क्यों नहीं

Jaya Pandey

दुनियाभर में सांपों की हजारों प्रजातियां हैं लेकिन इनमें से सिर्फ किंग कोबरा ही ऐसा सांप है जो अपना फन फैला सकता है.

अपने फन फैलाने के बाद किंग कोबरा और भी खतरनाक और डरावना लगने लगता है. लेकिन सिर्फ यही सांप कैसे अपना फन फैला सकता है, कोई दूसरा सांप क्यों नहीं?

अपनी गर्दन की खास संरचना की वजह से किंग कोबरा अपना फन फैला सकता है. मांसपेशियां और स्पाइनल वर्टिब्री मिलकर उसे फन फैलाने में मदद करती हैं.

जब किंग कोबरा किसी भी तरह का खतरा महसूस करता है तो वह अपने शिकारी को डराने के लिए फन दिखाता है. 

कोबरा को सुरक्षित रखने के लिए उसका फन बेहद जरूरी है और इस तरह से डरकर शिकारी उससे दूर हो जाता है.

कोबरा के अलावा बाकी सांपों के गर्दन में ऐसी संरचना नहीं होती इसलिए वह अपने फन नहीं फैला पाते और वे अपनी फुंफकार और रेंगने की स्पीड से शिकारी को डराते हैं. 

कोबरा डराने के अलावा मादा कोबरा को रिझाने के लिए भी अपने फन का इस्तेमाल करता है. इससे वह अपनी ताकत और आकार दिखाता है.