May 27, 2025, 11:53 AM IST
बिजली कड़कते वक्त क्यों नहीं नहाना चाहिए?
Jaya Pandey
हमारे बड़े-बूढ़े यह सलाह देते हैं कि बारिश या बिजली कड़कते वक्त हमें नहीं नहाना चाहिए.
यह ऐसे ही नहीं कहा जाता बल्कि इसके पीछे एक साइंस है. दरअसल अगर आपके घर पर बिजली गिरती है तो इसका करंट पाइपलाइन के जरिए प्रवाहित हो सकता है.
बिजली एक सेकंड से भी कम समय में 360 डिग्री तक फैल जाती है. अच्छी तरह से बने घरों में इसे सुरक्षित रूप से जमीन में गिराया जाता है.
धातु के पाइप और उनमें मौजूद पानी भी बिजली का संचालन करते हैं. अगर आप नहा रहे हैं तो वह करंट आपके शरीर से होकर गुजर सकता है.
कुछ आधुनिक घरों में प्लास्टिक की पाइपलाइन का इस्तेमाल किया जाता है जो उतनी सुचालक नहीं होती लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित भी नहीं हैं.
हालांकि बिजली गिरने से होने वाली बाथरूम दुर्घटनाओं के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि जोखिम वास्तविक है.
ऐसे में सिर्फ नहाना ही नहीं बल्कि तूफान और बिजली कड़कने के दौरान कोई भी पानी से जुड़ी गतिविधि करने से बचें.
Next:
Indian Army में किस रैंक पर पोस्टेड थीं खुशबू पाटनी?
Click To More..