May 14, 2024, 03:20 PM IST

देवी सीता भारत या नेपाल किसकी बेटी?

Ritu Singh

देवी सीता के जन्म को लेकर हमेशा भारत या नेपाल में ये मतभेद रहा है कि वह नेपाल की बेटी थीं या भारत की? पुराण क्या कहता चलिए जानें

सीता जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं. सीता विदेह राज्य की राजकुमारी थीं. विदेह वर्तमान में नेपाल के जनकपुर या बिहार के मधुबनी जिले के बलिराजगढ़ में स्थित है.

मनु के पोते और इक्षाकुर के पुत्र निमि, विदेह साम्राज्य के पहले राजा थे. इस विदेह साम्राज्य को मिथिला के नाम से भी जाना जाता था. इस मिथिला की भाषा मैथिली थी, जो आज भी बिहार और नेपाल के कुछ हिस्सों में बोली जाती है.

ब्रिटिश कालीन मिथिला में त्रिहुत, द्वारभंगा, कोशी, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, संताल परगना डिवीजन और नेपाल के कुछ जिले शामिल थे.

जनमान्यताओं के अनुसार निमि सहित मिथिला राजवंश के सभी राजा जनक के नाम से जाने जाते हैं. जनक शब्द का अर्थ पिता होता है और राजा को पिता का दर्जा दिया जाता है. 

फिर जब श्री राम सीता स्वयंवर सभा में आए तो राजा जनक ने उन्हें बताया कि जिस स्थान से सीता मिली थी वह स्थान अब बिहार में सीतामढ़ी के नाम से जाना जाता है.

इसके अलावा, जिस स्थान पर राम ने सीता से विवाह करने के लिए धनुष तोड़ा था, उसे वर्तमान में नेपाल का अखाड़ा मानते हैं.

यह निश्चित रूप से कहना संभव नहीं है कि सीता भारत या नेपाल किसकी बेटी थीं. जिस प्रकार रामायण में वर्णित कुछ बातें बिहार को सीता का जन्मस्थान बताती हैं, उसी प्रकार कुछ बातें नेपाल की ओर इशारा करती हैं. 

शायद इसीलिए सीता वास्तव में धरती की पुत्री हैं. उन्हें किसी भी देश की सीमा में नहीं रखा जा सकता.