Jan 29, 2024, 07:20 AM IST

मुस्लिम से कथावाचक देवी चित्रलेखा ने की है शादी? 

Ritu Singh

सोशल मीडिया पर इन दिनों  कथावाचक देवी चित्रलेखा की शादी मुस्लिम युवक से होने का दावा वायरल हो रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर देवी चित्रलेखा के विवाह को लेकर कई पोस्ट हुए और सबमें एक ही बात थी कि शादी के वक्त वह सफेद जोड़ो, बिना बिंदी और मंगल सूत्र के थीं.

 कथावाचक देवी चित्रलेखा ने खुद इस वायरल दावे पर अपना बयान दिया है और सच्चाई बताई है. 

देवी चित्रलेखा कथावाचक और हिंदु आध्यात्मिक गुरु भी हैं. लेकिन उनके विवाह को लेकर कभी अफवाहें उड़ी हैं. लेकिन अब कथावाचक ने सबकी बोलती बंद कर दी है.

 देवी चित्रलेखा का कहना है कि वह न उस समय इसका कोई विरोध की और  ना अब करेंगी. जो लोग सत्य जानते हैं उन्हें पता है कि उनके पति ब्राह्मण परिवार से हैं और उनका नाम माधव तिवारी है.

देवी चित्रलेखा ने कहा, 'ना मैंने उस समय इसका कोई विरोध किया था और ना अब करूंगी. जो लोग सत्य जानते हैं उन्हें पता है कि वे ब्राह्मण परिवार से हैं और उनका नाम माधव तिवारी है.'

वह अकेली नहीं  हैं इस संसार में.भगवान कृष् से लेकर राम तक पर लोगों ने कलंक लगा दिए तो वह तो फिर भी एक साधारण इंसान हैं.'

देवी चित्रलेखा का कहना है कि इन अफवाहों का असर वह शादी के समय भी अपने जीवन पर नहीं पड़ने दी थीं और न आगे पड़ने देंगी.

देवी चित्रलेखा ने अपनी शादी के बारे में बताया कि उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. उनके पति उनसे परिचित थे और वह भी कथा में आते थे. लेकिन वो कहते हैं ना जो होता है प्रभु जी की इच्छा से होता है. पारिवार की सहमति हुई, सहयोग मिला और ये शादी हुई.'