Jan 12, 2024, 08:59 AM IST

शादी के इतने दिन बाद तक ससुराल में रहे थे श्रीराम, ऐसी हुई थी खातिरदारी

Nitin Sharma

हर कोई माता पिता चाहता है कि उन्हें प्रभु श्री राम जैसा दामाद और माता सीता जैसी पुत्र वधु मिले. 

शादी करने जा रहे हर युवक युवती भी अपने लिए माता सीता और भगवान राम जैसे वर की इच्छा रखते हैं.

भगवान राम और माता सीता की शादी विवाह पंचमी के दिन हुई थी.

शादी के लिए यह बेहद शुभ योग था. जिसमें भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ. 

शादी के 15 दिन बाद तक श्री राम अपनी ससुराल में रुके थे. मिथिला में आज भी यह परंपरा है.

श्री राम को शादी के बाद खातिरदारी के लिए माता सीता के भाई की पत्नी यानी सलज ने रोक लिया था.

यहां पर श्रीराम की खूब खातिरदारी की गई थी. श्रीराम का ससुराल पक्ष की तरफ से पूर्ण ध्यान रखा गया था. 

शादी के 15 दिन बाद भगवान श्रीराम माता सीता को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए थे.