Mar 26, 2024, 08:39 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं भारत के ये 10 मंदिर

Puneet Jain

भारत ही नहीं दुनिया भर में कई हिंदू मंदिर मौजूद है. आइए जानते हैं दुनिया में 10 सबसे बड़े हिंदू मंदिर कौनसे है और भारत के कौनसे मंदिर इस सूची में शामिल है.

नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार है, जो 600 एकड़ में फैला हुआ है.

इस सूची में दूसरा नाम कंबोडिया का अंकोरवाट है, जो 162.6 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है.

भारत का श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर 156 एकड़ में फैला हुआ है.

भारत का छतरपुर मंदिर 70 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है. 

भारत की राजधानी में स्थित अक्षरधाम मंदिर 100 एकड़ में फैला हुआ है.

इंडोनेशिया का बैसाखी मंदिर इस सूची में छठे स्थान पर आता है.

सातवें स्तान पर भारत का बेलूर मठ मंदिर है जो 40 एकड़ में फैला हुआ है.

वहीं भारत का नटराज मंदिर भी सबसे बड़े हिंदु मंदिरों में शुमार है. यह मंदिर तकरीबन 40 एकड़ में फैला हुआ है.

इंडोनेशिया का प्रम्बनन मंदिर इस सूची में नौवे स्थान पर शामिल है. जो 100 एकड़ में फैला हुआ है.

वहीं दसवें स्थान पर भारत का बृहदीश्वर मंदिर शामिल है.