Nov 28, 2023, 09:25 AM IST

ये 10 चाइनीज वस्तुएं घर में सुख-शांति और सौभाग्य लाती हैं

Ritu Singh

चाइनीज लोगों के घरों में फेंगशुई की कुछ चीजें जरूरी होती हैं, क्योंकि चाइना में इन चीजों को सुख-सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना गया है. 

घर में नकारात्मक ऊर्जा, शारीरिक तथा मानसिक कष्ट को दूर करने वाली ये 12 फेंगशुई चीजें क्या हैं चलिए जान लें जिन्हें घर में रखना शुभ होता है.

पानी दर्शाती हुई पेंटिंग-चीनी फेंगशुई में पानी धन और समृद्धि का प्रतीक है. घर में बहते पानी की पेंटिग धन को आकर्षित करती है. पेंटिंग चुनते समय, डिस्प्ले ऐसा होना चाहिए कि बहता पानी घर में प्रवेश करे.

फिश एक्वेरियम -फिश एक्वेरियम सकारात्मक ऊर्जा और धन को आकर्षित करता है. फिश एक्वेरियम रखने की सबसे अच्छी दिशा घर/ऑफिस की उत्तर दिशा है. इस दिशा में रखने से करियर के नए अवसर आएंगे.

एविल आई- सुरक्षा का प्रतीक एविल आई भी सौभाग्य के लिए सबसे अच्छी फेंगशुई वस्तु है. इविल आई  नकारात्मक ऊर्जा को बेअसर करती हैं और बुरी ऊर्जा से बचाती हैं. इसे अपने लिविंग रुम रखें. चाहें तो इसे चाबी के साथ भी रख सकते हैं.

लकी बैम्बू -घर में घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला भाग्यशाली बांस का पौधा धन, भाग्य और सौभाग्य और समृद्धि लाता है. अगर धन आकर्षित करना चाहते हैं तो दक्षिणपूर्व में रखें.

क्रिस्टल लोटस-सद्भाव, पवित्रता एवं शांति का प्रतीक, क्रिस्टल लोटस खिड़की के पास रखे जाने पर नकारात्मक ऊर्जा खत्म करता है.परिवार से बेहतर संबंध, प्यार की तलाश को भी पूरा करता है. इसे अपने बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें. 

मेटल विंड चाइम -सौभाग्य के लिए विंड चाइम सबसे अच्छी फेंगशुई वस्तुओं में से हैं क्योंकि ये उन जगहों को एक्टिव करती हैं जहां सकारात्मक ऊर्जा होती है. ऑफिस या घर के उत्तर भाग में छह धातु की छड़ वाली विंड चाइम और करियर या परिवार बढ़ाने के लिए इसे घर की पश्चिम दिशा में लटका दें.

मैरेडियन डक कपल- जीवन भर आपके पार्टनर का साथ बना रहे इसके लिए ये घर में रखें. फेंगशुई में ये स्थिर, वफादारी और रोमांटिक रिश्ते का प्रतीक है. इन्हें मास्टर बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें 

लाफिंग बुद्धा -खुश नज़र आने वाला फेंग शुई आइटम सकारात्मकता को बढ़ाता है तथा पूरी जगह को अच्छे वाइब्स से भर देता है. लाफिंग बुद्धा को घर में रखना भी काफी अच्छा माना जाता है. 

कछुआ- घर में लकड़ी, कांच, पत्थर, धातु व मिट्टी का बना कच्छुआ  सौभाग्य, मनोकामना पूर्ति, धन प्राप्ति और करियर के लिए रखना चाहिए. कछुए को रखने की सबसे अच्छी दिशा उस आवश्यकता के आधार पर बदलती है जिसके लिए कछुए को रखा जा रहा है.

पानी का फव्वारा -ये प्रेम, आनंद एवं धन के प्रवाह का प्रतीक है. अपने घर में फेंगशुई फव्वारा बनवाने से परिवार के बीच सकारात्मकता और सौभाग्य आता है.पानी का फव्वारा अपने घर के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और उत्तर कोने में बनवाएं.