भारत के इन 5 तीर्थस्थल के बारे में कम ही जानते हैं लोग
Aman Maheshwari
केदारनाथ, वैष्णो देवी, मथुरा, अयोध्या, हरिद्वार भारत में न जाने कितने तीर्थस्थल हैं. यह सभी तीर्थ स्थल बहुत ही फेमस हैं.
इन सभी के अलाव कुछ तीर्थस्थल हैं जो लोगों के बीच कम प्रसिद्ध हैं लेकिन इनका काफी महत्व है. चलिए ऐसा 5 तीर्थ के बारे में बताते हैं.
दक्षिण भारत में सबरीमाला का मंदिर स्थित है. केरल के कोच्चि शहर के पास स्थित है. यह मंदिर भगवान अयप्पा को समर्पित है.
केदारनाथ के बारे में तो सभी जानते हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में तुंगनाथ मंदिर स्थित है. यह पंच केदारों में से एक है. यह मंदिर दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिरों में से एक है.
मध्य प्रदेश के अनूपपूर जिले में अमरकंटक मंदिर है. यह मंदिर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के लिए जाना जाता है. यह एक पवित्र तीर्थ है.
लेपाक्षी मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में है. इसका खास धार्मिक महत्व है. इस मंदिर में हवा में तैरता हुआ स्तंभ है. यह वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.
भगवान शिव को समर्पित बिनसर महादेव मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. यह मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में है. इन सभी तीर्थ का खास महत्व है.