Mar 30, 2024, 02:28 PM IST

ये हैं भारत के वो 5 मंदिर, जहां का नजारा देख डर जाते हैं लोग

Nitin Sharma

भारत में भगवान की पूजा अर्चना से लेकर मंदिरों का बड़ा महत्व है. 

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पूजा अर्चना करने और जाने पर ही बुरी आत्माओं से मुक्ति मिल जाती है.

चाणक्य की नीतियों को फॉलो कर आप जीवन में खूब सारा धन संपत्ति के साथ ही तरक्की पा सकते हैं. 

इन मंदिरों में जाने पर कई ऐसी नकारात्मक शक्तियां दिखाई देती हैं,​ जिन्हें देखकर हर कोई घबरा जाता है. 

राजस्थान में स्थित मेहंदीपुर बालाजी हनुमान जी का मंदिर है. यहां भूत प्रेत से लेकर नकारात्मक शक्तियों को भगाया जाता है. यहां इन्हें देखकर कई बार मंदिर जाने वाले लोग भी डर जाते हैं.

मध्यप्रदेश में स्थित देवजी महाराज मंदिर में भूत वाला मेला लगता है. यहां पूर्णिमा की रात सैंकड़ों लोग आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं.

मध्यप्रदेश के गंगापुर में स्थित दत्तात्रेय मंदिर सबसे अलग माना जाता है. यहां पूर्णिमा और अमावस्या की रात यहां लोग एकत्र होकर देवताओं को गोलियां देते हैं. माना जाता है कि बुरी आत्माओं से मुक्ति मिल जाती है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित चंडी मंदिर में नवरात्रि के दिनों देवी चंडी हिंसक रूप से प्रभावित होती हैं. यहां लोग नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने आते हैं.

बिहार में स्थित हरसू भ्रम मंदिर को किसी ब्राह्मण ने बनाया था. कहा जाता है कि यहां प्रेम आत्माओं से छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)