Dec 25, 2023, 10:13 AM IST

भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर 

Ritu Singh

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहां हर साल करोड़ों का चढ़ावा भक्त चढ़ाते हैं. तो चलिए टॉप 5 रिचेस्ट टेंपल्स के बारे में जानें.

 केरल में त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) भारत का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है. मंदिर के खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने से निर्मित मूर्तियां शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर की 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है. मंदिर में स्थापित महाविष्णु भगवान की मूर्ति सोने से बनी है. मूर्ति की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है

दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) है. कुछ महीने पहले मंदिर प्रबंधन ने कहा था कि तिरुपति बालाजी मंदिर का करीब 5,300 करोड़ रुपये का 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ रुपये कैश बैंकों में जमा हैं. इस तरह इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी. 

तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में बड़ी मात्रा में धन के साथ-साथ लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा हैं.

वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) देश के अमीर मंदिरों में से एक है. साल भर यहां मां के दर्शन के लिए हजारों भक्त आते हैं. टूर माय इंडिया.कॉम के अनुसार, 500 करोड़ रुपये सालाना यहां के श्राइन बोर्ड को भक्तों के चंदे से मिलते हैं.

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) भगवान गणेश को समर्पित है. यहां सेलेब्रिटी से लेकर आम नागरिक तक माथा टेकने और मन्नत मांगने आते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है. मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की आय होती है.