Dec 23, 2023, 12:00 PM IST

नहाते समय कर लें ये 5 काम, जीवन में मिलेंगे सारे ऐशो आराम

Nitin Sharma

हर दिन नहाने से शरीर को ताजगी मिलने से लेकर व्यक्ति बीमारियों से दूर रहता है. थकान से लेकर स्ट्रेस तक से छुटकारा मिल जाता है.

वहीं ज्योतिष की मानें तो नहाने से आपकी किस्मत चमक सकती है. इसके लिए नहाते समय कुछ उपाय करने की जरूरत है.

इनसे जीवन में आने वाली दुख, बाधाएं और तंगी खत्म हो जाएगी. व्यक्ति ऐशो आराम की जिंदगी जी सकता है. अगर आप भी जीवन दुख, बाधा, तंगी और परेशानियों से तंग आ चुके हैं और छुटकारा चाहते हैं तो नहाने के पानी में इन चीजों को डाल लें.

अगर आप के जीवन में सुख और समृद्धि की कमी है. हर समय कलेश और परेशानी रहती है तो इसकी वजह कुंडली में शुक्र ग्रह का कमजोर स्थिति में होना है. इसके लिए नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदे नहाने के पानी में डाल लें. लगातार 11 शुक्रवार तक ऐसा करें. इससे शुक्र मजबूत होता है. जीवन में सुख और समृद्धि आती है.

जीवन में किसी भी तरह के कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन कपूर के तेल की कुछ बूंदे पानी में डाल लें. इनके अलाव गुलाब जल, इत्र या फिर चंदन भी डाल सकते हैं. इससे मन शांत रहेगा. धन संबंधित परेशानियां अपने आप दूर हो जाएंगी. कर्ज और तंगी से मुक्ति मिलेगी.

जो भी काम करते हैं उसमें रुकावट या बाधा उत्पन्न होती है तो परेशान न हो. नहाने के पानी में हर दिन कपूर का तेल या फिर इत्र डाल लें. इसके अलावा मंगलवार या शनिवार में नमक भी डाल सकते हैं. इससे सभी तरह की बाधाएं और नकारात्मकता दूर हो जाएगी. सभी काम अपने आप बनने लगेंगे.

अगर आप मानसिक तनाव, शारीरिक बीमारियों से परेशान हैं तो नहाने के पानी में देसी घी डाल लें. इसे पानी में डालकर नहाने से व्यक्ति को हर तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही स्किन भी चमकदार बनती है. व्यक्ति का तनाव खत्म होने के साथ ही मन प्रसन्न रहता है. 

व्यापार से लेकर नौकरी में बाधाएं आ रही हैं. कोई भी काम नहीं बन पा रहा है या फिर कुंडली के अंदर गुरु कमजोर स्थिति में बना हुआ है तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लें. इससे सभी तरह की अड़चनें दूर हो जाएगी.

अगर आप कर्ज और आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. शनिवार को जरूर कुछ न कुछ घटित हो रहा है तो शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं. साथ गाय के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी पूजा करें. नियमित रूप से 7 शनिवार करने से आर्थिक स्थिति में सुधार दिखने लगेगा. कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी.