Dec 25, 2023, 11:36 AM IST

घर की इस दिशा में न रखें ये 5 चीजें, वास्तु दोष के साथ नाराज हो जाएंगे पितृ

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में कुंडली शास्त्र की तरह ही वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. घर बनाने से लेकर उसमें सामान रखने तक वास्तु का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए.

वास्तु आपके जीवन को प्रभावित करता है. सही वास्तु तरक्की के रास्ते खोल देता है. घर में माहौल को अच्छा बनाता है, लेकिन वास्तु दोष आपके जीवन को ​कठिनाइयों से भर देता है.

वास्तु दोष आर्थिक स्थिति से लेकर व्यक्ति को हर काम में असफलता और बाधाएं पहुंचाता है.अगर आप भी इन्हीं समस्याओं से परेशान हैं तो घर की दक्षिण दिशा पर जरूर ध्यान दें. दक्षिण दिशा में रखीं इन चीजों को ​हटा दें.

वास्तु शास्त्र के अनुसान, दक्षिण दिशा में गलती से भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखनी चाहिए. जैसे फ्रीज, टीवी, मोबाइल या फिर अन्य कोई भी उपकरण इस दिशा में रखने शुभ नहीं माने जाते हैं. इन्हें रखने से घर के सदस्यों में कलह और आपसी मतभेद रहता है. यह रिश्तों में दरार और दूरियां पैदा कर देता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में गलती से भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. इस दिशा में जूतों का स्टैंड भी नहीं रखना चाहिए. यह पितृ दोष बनाता है. इसकी वजह से घर में रोग दोष शुरू हो जाता है. पितरों की नाराजगी से कोई भी काम नहीं बन पाते.  

पूजा करते समय घर की दक्षिण दिशा में मिट्टी का दीपक नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में दीपक रखना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में बीमारियों से लेकर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं. व्यक्ति को घर से लेकर काम किसी न किसी समस्या से जूझता रहता है.

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना और जल अर्पित किया जाता है. ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिलता है, लेकिन इस पौधे की स्थापना भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से तुलसी पूजा का लाभ नहीं मिलता है. इसके साथ ही नकारात्मक इफेक्ट देता है.

घर में पूजा का स्थान यानी मंदिर रखते समय दिशा का जरूर ध्यान रखना चाहिए. घर के  अंदर दक्षिणा दिशा में पूजा घर नहीं रखना चाहिए. यह बहुत ही खराब परिणाम देता है. इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं. इस दिशा में पूजा करने शुभ फल प्राप्त नहीं होता. व्यक्ति के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है.