Oct 12, 2024, 11:57 PM IST
रावण मरने से पहले कौन से 5 काम करना चाहता था?
Aditya Katariya
रावण एक महान पंडित और विद्वान व्यक्ति था.उसे दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक माना जाता है.
वह अपने जीवन में कुछ ऐसे अद्भुत काम करना चाहते था जो पूरी दुनिया को बदल कर रख देते.
आइए यहां उन कामों के बारे में जानें जो रावण अपनी मरने से पहले करना चाहता था.
रावण धरती से स्वर्ग तक पहुंचने के लिए एक सीढ़ी बनाना चाहता था.
वह दुनिया से रंगभेद को खत्म करना चाहते थे ताकि सभी लोग एक समान हों.
अपने असुर स्वभाव के कारण, रावण चाहता था कि लोग भगवान की पूजा करना बंद कर दें.
रावण समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाना चाहते था.
रावण चाहता था कि सोना सुगंधित हो जाए. उसमें से एक खास तरह की खुशबू आने लगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..