Jul 25, 2023, 11:30 AM IST

ब्रह्म मुहूर्त में इन 5 कामों को करने से मिलेगी अपार सफलता, खुल जाएगी तरक्की की राह

Aman Maheshwari

सुबह के समय को शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना जाता है. सुबह 4 बजे से 5ः30 बजे के बीच ब्रह्म मुहूर्त होता है. यह समय बहुत ही खास होता है.

ब्रह्म मुहूर्त में कई कार्य करने से व्यक्ति सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में किन कामों को करना चाहिए.

ब्रह्म मुहूर्त में उठने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. इन लोगों को जीवन में खूब सफलता मिलती है.

ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करने से प्रार्थना सफल होती है. इस मुहूर्त में शांतिमय वातावरण के बीच देवी-देवताओं का ध्यान करना चाहिए.

व्यायाम करने के लिए भी ब्रह्म मुहूर्त का समय शुभ होत है. इस समय टहलने और व्यायाम करने से शरीर स्वच्छ रहता है. सुबह के समय शुद्ध वातावरण में सांस लेने से शरीर और दिमाग दोनों अच्छे रहते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ाई करना भी बहुत ही अच्छा होता है. छात्रों को इस समय पढ़ाई करनी चाहिए. इस दौरान याद कि गई चीज लंबे समय तक याद रहती है.

ब्रह्म मुहूर्त में हथेलियों को देखते हुए "ॐ कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम" इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि हथेली में सभी देवी-देवताओं और ग्रहओं का वास होता है. ऐसे में सभी के दर्शन हो जाते हैं.