Jun 19, 2023, 01:12 PM IST

इन 6 आदतों से रुष्ट हो जाती हैं मां लक्ष्मी, भरी तिजोरी कर देती हैं खाली

Nitin Sharma

जो लोग घर में पत्नी, मां या बच्ची किसी भी महिला से मारपीट करते हैं या उन्हें अपशब्द कहते हैं. ऐसे शख्स के पास लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं. ऐसे लोग कड़ी मेहनत के बाद भी धन के अभाव में जीवन व्यतित करते हैं. 

कुछ लोग रात को देरी से सोने के साथ सुबह को काफी लेट उठते हैं. ऐसे लोगों के घर में लक्ष्मी नहीं टिकती है. इन्हें राक्षसी प्रवृत्ति का माना जाता है. लगातार ऐसा रहने पर  घर में कंगाली आ जाती है.

कुछ लोग घर में कूड़ा कचरा फैलाकर रखते हैं. स्नान करने से लेकर घर की सफाई तक में आलस करते हैं. ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं. घर में भरी गंदगी दरिद्रता लाती है. 

जिन घरों में लोग पूजा पाठ नहीं करते हैं. उन घरों में कड़ी मेहनत के बाद भी दुख दर्द और परेशानी बनी रहती है. आर्थिक स्थिति बिगड़ी रहती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए घर में नियमित रूप से दीपक जलाएं. 

कुछ लोग नमक का लेनदेन करते हैं. ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है. इसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. खासकर शाम के समय किसी को नमक देने या लेने से बचना चाहिए. किसी को नमक देने से घर की बरकत उसी के साथ उड़ जाती है.

शाम के समय किसी जामन के रूप में छाछ या दही न दें. इसे घर की बरकत चली जाती है.