Dec 30, 2023, 07:17 PM IST

बिना पैसे खर्च किए दूर होगी नेगेटिव एनर्जी, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Nitin Sharma

जिस तरह सकरात्मकता व्यक्ति को काम के प्रति सजग करती है. भाग्य को चमकाती है. ठीक उसी तरह नकारात्मक व्यक्ति से लेकर उसके परिवार को उजाड़ देती है.

घर में नकारात्मकता का वास होने पर आए दिन घरेलू झगड़े, कलह और मनमुटाव रहता है. इसकी वजह से लक्ष्मी भी घर में नहीं ठहरती.

अगर आप भी घर में नकारात्मकता, कलह और धन की कमी से जूझ रहे हैं तो ये उपाय कर लें. बिना पैसे खर्च किए घर से नकारात्मकता दूर हो जाएगी. भाग्य चमक उठेगा. 

घर को गंदगी नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है. इससे बचने के लिए घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए. घर में फालतू कबाड़ जमा न होने दें. साफ सफाई रखें. इससे मां लक्ष्मी प्रभावित होती है. घर में सुख और समृद्धि आती है. 

अगर घर में नकारात्मकता फैली हुई है. कलह और रोग से परेशान हैं तो घर के मुख्य दरवाजे पर हर दिन शाम को दीपक जलाएं. इससे सकारात्मकता ऊर्जा आती है. मान्यता है नियमित ऐसा करने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए तोरण लगाएं. आम के पत्तों की तोरण बनाकर मुख्य दरवाज पर लगाने से सकारात्मकता आती है. भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. 

घर में हर समय टेंशन, झगड़ा और क्लेश रहता है तो हर दिन पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें. इसके बाद पोंछा लगाने से घर में शांति और सकारात्मकता आती है.

कुंडली में सूर्य के कमजोर स्थिति में होने पर व्यक्ति को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए सूर्य को हर दिन जल दें.

आर्थिक तंगी या कर्ज से जूझ रहे हैं तो हर दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी जी का पूजन करें. तुलसी जी के पौधे के पास सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं.