Sep 29, 2024, 08:12 AM IST

9 या 10 कितने दिन की है इस बार नवरात्रि?

Ritu Singh

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से  नवरात्रि शुरू होती है और नौ दिनों तक मां आदिशक्ति जगदंबा की पूजा की जाती है.

शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से शुरू होगी, लेकिन इस बार नवरात्रि 9 या 10 कितने दिन की होगी जान लें.

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को रात 12:19 बजे शुरू होगी 

और अगले दिन 4 अक्टूबर को सुबह 2:58 बजे शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी.

शारदीय नवरात्रि 3-12 अक्टूबर तक रहेगी. शारदीय नवरात्रि में महाष्टमी 11 अक्टूबर 2024 को है.

इस साल शारदीय नवरात्रि का व्रत पारण 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.58 के बाद किया जाएगा.

यानी इस बार नवरात्रि पूरे 10 दिन की होगी और सप्तमी और अष्टमी एक ही दिन होगी.

नवरात्रि पारण के लिए सबसे उपयुक्त समय नवमी की समाप्ति के बाद जब दशमी तिथि प्रचलित हो को माना गया है.