Dec 29, 2023, 02:26 PM IST

आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति दिला देंगे, आम के पत्तों के ये 5 टोटके

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में आम के पत्तों को बेहद शुभ माना जाता है. इस पेड़ के पत्तों से लेकर लकड़ियों की पूजा की जाती है. इन्हें मांगलिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है.

आम के पत्ते और लकड़ियों का इस्तेमाल हवन से लेकर दूसरी सभी पूजा अर्चनाओं में किया जाता है. आम के पत्तों के कई सारे उपाय भी बताएं गए हैं. 

आम के पत्तों के ये उपाय करते ही आपके घर से धन संपत्ति की कमी नहीं रहेगी. कर्ज और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा. 

अगर आप लंबे समय से किसी तरह के कर्ज या आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो 11 आम के पत्तों को लेकर उन्हें कच्चे सूत में बांध लें. इसके बाद शहद में डुबो दें. अब इन पत्तों को महादेव के शिवलिंग पर अशोक सुंदरी को अर्पित करें. बताया जाता है कि इस उपाय को करने मात्र से व्यक्ति के जीवन में धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है. घर में सुख और शांति का वास होता है.

अगर आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है. घर में नकारात्मकता का वास रहता है तो घर में एक हवन कराने के साथ ही मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों की तौरन बनाकर लटका दें. इससे बुरी नजर अपने आप खत्म हो जाएगी. घर से नकारात्मकता दूर होगी. साथ ही सुख और समृद्धि बनी रहेगी.

घर में झगड़ा, अशांति और आर्थिक तंगी बनी रहती है तो परेशान न हो. सोमवार से लेकन शुक्रवार तक किसी भी दिन पूजा के समय आम के पत्तों को लेकर उन्हें जल का डूबा लें. इसके बाद इन पत्तों से घर में जल का छिड़काव करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के रोग दोष खत्म हो जाते हैं.

किसी व्यक्ति के जीवन में समस्याएं और हर काम में बाधा आ रही है तो आम के पेड़ की जड़ों में जल अर्पित करें. इसके बाद आम के पेड़ को प्रणाम करें और अपनी इच्छा मन ही मन दोहराते रहें. इस एक उपाय आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और सफलता के रास्ते खुलेंगे.

अगर आप पर किसी न किसी रूप में संकट आ रहे हैं. कोई शत्रु या बीमारी परेशान कर रही है तो मंगलवार के दिन आम के पत्तों पर चंदन से जय श्री राम लिखें. अब इसे हनुमान जी को अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी. जीवन के सभी संकट खत्म हो जाएंगे.