Aug 13, 2024, 07:20 AM IST

इन लोगों को स्वर्ग में नहीं मिलती जगह

Nitin Sharma

वेदों और पुराणों के ज्ञाता आचार्य चाणक्य 20वीं सदी के श्रेष्ठ विद्वानों में से एक थे. उन्हें अनेकों शास्त्र का ज्ञान था.

आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जो अपने मनुष्य जीवन में किये गये काम की वजह से मरने के बाद स्वर्ग और नर्क को पाते हैं.

आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार, जो लोग इन 5 कामों को करते हैं. उन्हें मरने के बाद स्वर्ग में जगह नहीं मिलती. उन्हें नर्क भोगना पड़ता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लड़कियों के लिए गंदी सोच और गलत व्यवहार रखता है. उसे मरने के बाद नर्क में जगह मिलती है.

आचार्य चाणक्य ने कहा कि जो गरीब लोगों के साथ गलत काम और उन्हें परेशान करते हैं. ऐसे लोगों को कभी भी स्वर्ग की प्राप्ति नहीं होती है.

अपनों की बुराई और माता पिता की इज्जत न करने वाले और बड़े-बूढ़ो का आपमान करने वाले लोगों को नर्क भोगना पड़ता है. 

जो इंसान हमेशा पैसों के लालच और घमंड में रहता है. उसका अंत ही नर्क के समान हो जाता है. 

आचार्य चाणक्य कहते है कि कपटी व्यक्तियों और घटिया स्वभाव रखने वाले को नर्क में बहुत परेशान किया जाता है.