Aug 8, 2024, 04:44 PM IST

किस दिशा में होना चाहिए घर का मेनगेट? 

Nitin Sharma

वास्तु के अनुसार घर बनने से उसमें रहने वाले लोगों की तरक्की होती है. उनके जीवन में खुशहाली और शांति बनी रहती है.

आइए जानते है कि वास्तु के अनुसार घर का मुख्यदरवाजा किस तरफ होना चाहिए. इसके साथ ही किस दिशा में कौन-सा कमरा बनवाना चाहिए.

घर का मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा में होने से सुख-शांति बढ़ती है, पूर्व दिशा पॉजिटिव एनर्जी देने का काम करती है.

घर के मुखिया का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए. इस दिशा को ऋत्य कोण दिशा और राहू की दिशा कहा जाता है.

घर के मेनगेट की दिशा उत्तर-पूर्व होना अच्छा माना जाता है. इस दिशा में स्वीमिंग पूल और पूजा कक्ष होना सही रहता है.

सोने का कमरा, अलमारी और बाथरूम की दिशा उत्तर-पश्चिम होनी चाहिए इस दिशा के स्वामी च्रंदमा होते है.

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में गैस, सिलेंडर, इनवेटर और चिमनी रखी जा सकती है. ये दिशा मंगल देव की होती है. 

बालकॉनी और वॉश बेसिन की उत्तर दिशा होना शुभ माना जाता है, घर की खिड़कियों और दरवाजे यहां बनाना ठीक रहता है.

घर आंगन के बिना पूरा नहीं होता छोटा-बड़ा आंगन जरूर होना चाहिए, यहां पर तुलसी, कढ़ी पत्ता, नीम जैसे औषधि पौधो को उगाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)