Jun 25, 2024, 11:11 AM IST

लक्ष्य प्राप्ति में बाधा बन जाती है बस ये 1 गलती, रुक जाती है तरक्की

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्री से लेकर समाजशास्त्र के बड़े ज्ञाता थे. उन्होंने नीति शास्त्र की रचना की थी.

चाणक्य की नीति शास्त्र में व्यक्ति की अच्छी और बुरी आदतों का जिक्र किया गया है. उन्होंने व्यक्ति की एक ऐसी ही आदत के बारें में विस्तार से बताया है. 

चाणक्य नीति में कहा गया है किसी भी व्यक्ति यह एक आदत उसे लक्ष्य से दूर कर देती है.

व्यक्ति को अपनी इस आदत की वजह से जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आचार्य चाणक्य ने बताया कि यह आदत आलस है. आलस ही वह दुश्मन है, जो आपको जीवन में पछाड़ देता है.

जो व्यक्ति अपने लक्ष्य प्राप्ति में आलस करता है. वह कभी सक्ष्म नहीं हो पाता. 

आलस करने की वजह से ही व्यक्ति अपना सबकुछ गंवा देता है. उसके हाथ कुछ नहीं लगता.

जो व्यक्ति आलसी होता है. उसे भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह खुशहाल नहीं रह पाता.