Jun 2, 2024, 08:28 AM IST

Chanakya Niti के अनुसार, व्यक्ति किसी से नहीं सीख सकता ये 4 चीजें

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य विश्व के महान ज्ञानी और विद्वानों में से श्रेष्ठ थे. उन्हें अर्थ से लेकर समाज शास्त्र तक का ज्ञान था. 

आचार्य चाणक्य ने ही चाणक्य नीति की रचना की थी, जिसका पालन व्यक्ति आज भी श्रेष्ठ बन सकता है. 

चाणक्य नीति में आचार्य ने बताया है कि व्य​क्ति खूब जतन करने के बाद भी किसी से ये 4 आदतें नहीं सीख सकता है. 

आइए जानते हैं वो कौन सी आदतें हैं, जिन्हें सीखना नामुमकिन है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति के अंदर दान देने का सहज गुण खुद से आता है. वह यह किसी के दबाव में आकर नहीं सीख सकता.

हर व्यक्ति के बोलचाल और बात करने का अपना तरीका होता है. व्यक्ति दूसरे की तरह प्रिय नहीं बोल सकता.

आचार्य चाणक्य नीति में कहा ​गया है कि धीरज एक गुण है, जो हर किसी में न तो मिलता है और न ही यह सीखा जा सकता है. धीरज रखना बहुत मुश्किल काम है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को उचित ज्ञान जबरदस्ती नहीं दिया जा सकता. जब तक वह खुद उसे प्राप्त करने की ललक पैदा न करें.