Mar 28, 2025, 05:37 PM IST
बीच से लौटकर करें ये टोटका, सारी बुरी बलाएं भाग जाएंगी
Smita Mugdha
समुद्र किनारे घूमने जाना या फिर छुट्टियों में कुछ दिन किसी बीच वाले शहर में बिताना बहुत से लोगों को पसंद होता है.
हालांकि, कुछ लोगों की ऐसी मान्यता भी है कि समुद्र किनारे से लौटने पर बुरी नजर पीछा कर सकती है.
बहुत से लोग इन धार्मिक मान्यताओं पर यकीन करते हैं और इसके लिए कुछ टोटके भी आजमाते हैं.
अगर आपको भी नजर या टोक लगने का डर सताता है, तो समुद्र किनारे घूमने जाएं तो जरूर एक टोटका आजमाकर देखें.
ऐसी मान्यता है कि समुद्र किनारे से लौटकर घर में एक चुटकी नमक को 7 बार घुमाकर बाहर फेंक देना चाहिए.
कुछ जगहों पर ऐसा भी माना जाता है कि समुद्र किनारे से जब लौटें तो किसी जलाशय में कुछ फूल छोड़ देने चाहिए.
समुद्र किनारे से लौटते हुए कभी भी विषम संख्या जैसे कि 3, 5 वगैरह में पत्थर नहीं लाना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
समुद्र को भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में देवता या आदि पुरुष के तौर पर माना जाता है.
नोट: यहां सामान्य धार्मिक मान्यताओं और प्रचलित विश्वास के आधार पर जानकारी दी गई है. इसे अंधविश्वास को बढ़ावा न मानें.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..