Apr 30, 2025, 11:12 AM IST
अक्षय तृतीया पर इन 14 चीजों का दान होता है महादान
Nitin Sharma
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के साथ ही दान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है.
अक्षय तृतीया पर कुछ चीजों का दान महादान माना जाता है.
आज के दिन यानी अक्षय तृतीया पर इन 14 चीजों का दान करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष के अनुसार, अक्षय तृतीया पर व्यक्ति को गेहूं या चावल का दान करना चाहिए. क्योंकि अन्नदान को महादान माना गया है.
किसी गरीब या ब्राह्मण को सोने चांदी का दान देने से बरकत होती है. यह महादान में आता है.
इस दिन कपड़ों का दान भी बेहद शुभ होता है. इसे महादान माना गया है.
अक्षय तृतीया पर गौ दान करना बेहद शुभ और पुण्य प्राप्ति कराता है. यह एक महादान है, जो भक्तों की हर समस्या को खत्म कर देता है.
विद्या दान, दवाओं का दान के अलावा को किसी को गृह निर्माण में मदद करना भी महादान माना गया है.
इसके अलावा पुस्तकों से लेकर कन्या का दान करना भी महादान माना गया है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..