Jun 2, 2025, 02:49 PM IST

पैसों की तंगी होगी खत्म, मान लेंगे नीम करौली बाबा की ये बातें 

Ritu Singh

नैनीताल कैची धाम वाले नीम करौली बाबा के विचार अगर आपने अपने जीवन में उतार लिए तो सफलता और धन दोनों भर-भर के आपको मिलेंगे.

अगर कोई व्यक्ति जीवन में लंबे समय से गरीबी और दुख का सामना कर रहा है तो उसे बाबा के इन पांच विचारों को अपना ले.

सबसे पहले अपने ईगो को खत्म करें क्योंकि अहंकार विनाश की ओर ले जाता है. 

ईश्वर में विश्वास करें और आगे बढ़ने के लिए किस्मत का इंतजार न करें बल्कि खुद प्रयास करें. 

 संतुष्टी को अपने अंदर पैदा करें. जो मिला है और जितना मिला है से बढ़ाने के लिए गलत काम न करें.

लोगों की मदद करें. चाहे वह शरीर से, दिमाग से या धन से हो. किसी भी हाल में मददगार बनें. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

खर्च और बचत पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. अगर खर्च ज्यादा है बचत कम तो ये आपको कभी आगे नहीं बढ़ने देगा.