Jun 3, 2025, 09:47 AM IST

भूरी आंखों वाले लोग कैसे होते हैं? 

Ritu Singh

आंखों का रंग आपके बारे में बहुत कुछ कहता है और अक्सर लोग ऐसा कहते रहते हैं कि भूरी आंख वाले बहुत चालाक और धोखा देने वाले होते हैं.

ज्योंतिष और साइकोलॉजी के अनुसार ये कथन सच है या झूठ, चलिए जानते हैं.

ज्योतिष में भूरी आंखों वाले व्यक्तियों को पृथ्वी और अग्नि की ऊर्जाओं से गहराई से जुड़ा हुआ माना जाता है.

इसका मतलब है कि आप स्वाभाविक रूप से जमीन से जुड़े हुए हैं और अपने काम के प्रति जुनूनी होते हैं.

भूरी आंखों वाले बेहद लचीले होते हैं और दूसरों की मदद भी करते हैं लेकिन...

इनके अंदर सामने वालों के दिमाग को बढ़ने की ताकत होती है और जो इनसे चलाकी करने की कोशिश करता है उसे ये पटखनी दे देते हैं.

भूरी आंखें  ऊर्जा को अवशोषित करती हैं. पृथ्वी और सूर्य दोनों का ये संबंध आपको प्रचुरता, अवसरों और विकास को आकर्षित करने की एक अनूठी क्षमता देता है.

चाहे वह आपके करियर, रिश्तों या व्यक्तिगत लक्ष्यों में हो, आपके पास अपने सपनों को जीवन में लाने की एक विशेष प्रतिभा है.

 भूरी आंखों वाले व्यक्तियों के सबसे शक्तिशाली गुणों में से एक उनकी भावनाओं और दर्द को छोड़ने की क्षमता होती है.

कुल मिलाकर भूरी आंख वाले तेज दिमाग और लोगों के मन को पढ़ने वाले होते हैं, इसलिए ये दूसरे के मनोभाव को पढ़ कर उसके अनुसार ही लोगों से व्यवहार रखते हैं.