Apr 12, 2025, 09:22 AM IST

हनुमानजी से कौन सी शर्त हार गए थे अर्जुन?

Ritu Singh

हनुमान जी और अर्जुन की मुलाकात एक बार हुई तब अर्जुन ने उनके आराध्य राम से जुड़ी एक ऐसी बात पूछी...

जिसे सुनकर हनुमान जी को हंसी आई लेकिन उन्होंने अर्जुन का घमंड तोड़ने के लिए उनके सामने कुछ ऐसा कहा कि...

अर्जुन हनुमान जी के सामने शर्त रख दिए. असल में अर्जुन ने हनुमान जी से पूछा था कि भगवान राम इतने बड़े धनुर्धर थे तो क्यों जीव-जंतुओं से समुद्र पर पुल बनाया था.

अर्जुन ने कहा की जबकि वह अपने तीर से ही पुल बना सकते हैं, ये सुनकर हनुमान जी ने कहा कि श्रीराम के उस पुल पर चढकर हजारों बन्दर समुद्र पार गए थे, 

हनुमान जी ने कहा कि अगर आपके बनाए पुल पर वह अकेले ही पार चले जाएं और पुल डूबे नहीं तो मानें.

अर्जुन भी जोश में थे वे बोले अगर पुल टूटा तो  वह अग्नि में जलकर भस्म हो जाएंगे. अर्जुन ने अपनी शक्ति का प्रयोग कर हजारों तीरों से समुद्र पर पुल बना दिया दिया.

ये देखते ही हनुमान जी ने अपना विशालकाय शरीर धारण कर लिया और एक पैर रखते ही पुल डूबने लगा. ये देख अर्जुन लज्जित हो गए और...

यह देख अर्जुन अपने वचन अनुसार अग्नि में कूदने जाने लगे लेकिन कृष्ण और हनुमान जी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.