Aug 24, 2024, 09:37 AM IST

किचन में इन 4 चीजों का गिरना होता है अशुभ

Nitin Sharma

रसोईघर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है. रसोई में हड़बड़ी में काम करते वक्त चीजों का जाने अंजाने में गिरना भी शुभ और अशुभ संकेत देता है.

आइए जानते है वास्तु शास्त्र में रसोईघर में किन चीजों के गिरने को अशुभ बताया गया है.

सरसों का तेल गिरना बुरा समय आने का संकेत है. सरसों के तेल का गिरना शनि देव को रूष्ट करना है. और शनि का प्रभाव जीवन में कई परेशानियों को लाता है.

किचन में रखे नमक का बार-बार गिरने से परिवार के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बना हुआ काम भी बिगड़ जाता है.

गैस पर दूध को उबालते समय ध्यान रखें, दूध का गिरना वास्तु शास्त्र में बहुत अशुभ बताया गया है. इससे परिवारजनों की कुंडली में चंद्रदोष लगता है और सभी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

खाने की प्लेट का गिरना मां अन्नपूर्णा और देवीलक्ष्मी के नाराज होने का संकेत है और इससे घर में दरिद्रता आती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.